Dengue Prevention Day : आज विश्व डेंगू निरोधक दिवस है। यह दिन हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है। डेंगू बहुत ही गंभीर बीमारी है। भारत में हर साल इस बीमारी के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। बारिश में मौसम में इसका प्रकोप और अधिक भयावह हो जाता है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में डेंगू के कारण हर साल करीब 40 हजार लोगों की मौत होती है। ऐसे में डेंगू को फैलने से रोकना तथा डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी के चलते प्रतिवर्ष 16 मई को 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' और 10 अगस्त को 'विश्व डेंगू निरोधक दिवस' के रूप मनाया जाता है।
तो आइए जानते हैं डेंगू निरोधक दिवस का लक्षण, इलाज और बचने के उपाय....
डेंगू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-
1. डेंगू एडीज एजिप्टी प्रजाति की एक मादा मच्छर से फैलता है।
2. मादा मच्छर के किसी इंसान को काटने के बाद 3-14 दिनों के अंदर शरीर में डेंगू लक्षण विकसित होने लगते हैं।
3. हालांकि डेंगू बुखार के इलाज के लिए कोई एंटीवायरल दवाएं नहीं हैं, लेकिन शुरुआती दैनिक उपचार से रोगियों को मदद मिल सकती है।
4. डेंगू से पीड़ित लोगों को सलाह दी जाती है कि वे तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें।
डेंगू के प्रमुख लक्षण-
1. तेज बुखार
2. सिरदर्द
3. मच्छरों के काटे हुए स्थान पर रैशेज
4. मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
5. भूख न लगना
6. थकान आना।
डेंगू से बचाव के तरीके-
1. एक सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर और अन्य छोटे कंटेनरों (प्लास्टिक के कंटेनर, बाल्टी, इस्तेमाल किए गए ऑटोमोबाइल टायर, वाटर कूलर, पालतू जानवरों के पानी के कंटेनर और फूलदान) से पानी निकाला जाना चाहिए।
2. पीने एवं दैनिक क्रियाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी के कंटेनरों को हमेशा ढक्कन से ढंक कर रखना चाहिए।
3. खासकर बरसात के मौसम में पूरी बाजू को ढंकने वाले कपड़े पहनना चाहिए।
4. सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
5. ध्यान रहे कि कहीं भी पानी जमा न हो एवं आसपास का वातावरण स्वच्छ बना रहे।
6. अपने आप को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए दिन में एरोसोल का प्रयोग करना चाहिए।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।