• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Fake note making factory busted in Surat
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:33 IST)

गुजरात के सूरत में जाली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में जाली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार - Fake note making factory busted in Surat
Fake currency note factory busted: गुजरात के सूरत शहर में जाली नोट (Fake currency) बनाने वाली एक फैक्टरी (factory) का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह फैक्टरी कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक स्टोर के कार्यालय में चल रही थी।
 
वेब सीरीज 'फर्जी' से प्रेरित थे आरोपी : पुलिस उपायुक्त राजदीप नकुम ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर वेब सीरीज 'फर्जी' से प्रेरित थे। वेब सीरीज 'फर्जी' में एक छोटे-मोटे ठग को दिखाया गया है, जो नकली नोट बनाकर अमीर बन जाता है। सूरत पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के अधिकारियों ने शनिवार को सरथाणा इलाके में कार्यालय पर छापा मारा और 1.20 लाख रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

 
व्यावसायिक इमारत के परिसर में छाप रहे थे नोट : पुलिस विज्ञप्ति के मुताबिक चौथे आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपियों ने कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री का व्यवसाय चलाने की आड़ में एक व्यावसायिक इमारत में कार्यालय किराए पर लिया था लेकिन वे कथित तौर पर परिसर में जाली नोट छाप रहे थे।

 
एसओजी टीम ने कार्यालय और वहां काम करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी और जब तीनों आरोपी वहां जाली नोट छापने के लिए मिले तो छापेमारी की गई। पुलिस ने विज्ञप्ति में कहा कि पुष्ट सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्यालय पर छापा मारा और राहुल चौहान, पवन बनोडे और भावेश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया तथा जाली नोटों की एक छोटी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। उन्होंने 1.20 लाख रुपए मूल्य के एफआईसीएन और मुद्रण उपकरण जैसे फॉयल पेपर, रंगीन प्रिंटर, प्रिंटिंग स्याही, लेमिनेशन मशीन आदि बरामद किए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
iPhone 16 को कैसे टक्कर देगा OnePlus 13, फीचर्स और लॉन्च की तारीख लीक