शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. G20 Summit : ऋषि सुनक ने चीन के सामने ब्रिटेन में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 10 सितम्बर 2023 (19:06 IST)

G20 Summit : ऋषि सुनक ने चीन के सामने ब्रिटेन में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया

G20 Summit : ऋषि सुनक ने चीन के सामने ब्रिटेन में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया - G20 Summit : ऋषि सुनक ने चीन के सामने ब्रिटेन में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया
UK PM Rishi Sunak arrives in New Delhi : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की और उन्हें ब्रिटेन की जासूसी चिंताओं से अवगत कराया।
ब्रिटिश मीडिया की एक खबर में दो लोगों के खिलाफ जासूसी के आरोपों संबंधी खुलासे के बाद सुनक ने ली क्विंग के समक्ष ब्रिटेन के संसदीय लोकतंत्र में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया और उन्हें ब्रिटेन की महत्वपूर्ण चिंताओं से अवगत कराया।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री सुनक ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की और ब्रिटेन के संसदीय लोकतंत्र में चीनी हस्तक्षेप के बारे में अपनी महत्वपूर्ण चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।
 
दरअसल, ब्रिटेन की एक मीडिया रिपोर्ट में दो लोगों के खिलाफ जासूसी के आरोप लगाए गए हैं।
 
ब्रिटेन के साप्ताहिक समाचारपत्र 'द संडे टाइम्स' की खबर के मुताबिक ब्रिटेन में एक संसदीय शोधकर्ता ने चीन के लिए जासूसी होने का दावा किया था, जिसके बाद ब्रिटेन के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
उनमें से एक व्यक्ति, जिसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास थी, एक शोधकर्ता है और उसका संबंध सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों से था। जबकि 30 साल से ज्यादा उम्र के एक अन्य व्यक्ति के बारे में कहा जाता है कि उसे मार्च में गिरफ्तार किया गया था और अब वह जमानत पर बाहर है। Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
G20 : 'रक्षा सहयोग को भारत-फ्रांस करेंगे और विकसित', बोले PM मोदी- राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हुई सार्थक बैठक