दद्दू का दरबार : बस एक चौथाई धरती पर जंगल
प्रश्न : दद्दू जी, संरक्षण विज्ञान के प्रोफेसर जेम्स वाटसन के अनुसार अब धरती के महज एक चौथाई हिस्से पर ही सचमुच का जंगल बचा है। आप क्या कहेंगे इस बारे में?
उत्तर : देखिए जंगल चाहे धरती के एक चौथाई हिस्से पर बचे हों पर मानवों ने अपनी आपराधिक, हिंसात्मक तथा विध्वंसक गतिविधियों से सिद्ध कर दिया है कि जानवर जंगल के अलावा जंगल के बाहर भी यानी पूरी धरती पर अब भी बसे हुए हैं। पिछली सदी से कहीं अधिक संख्या में और वे पहले से कहीं अधिक खूंखार भी हैं।