मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddo ka Darbar

दद्दू का दरबार : मोटापा क्लिनिक...

दद्दू का दरबार : मोटापा क्लिनिक... - Daddo ka Darbar
प्रश्न : दद्दूजी, वजन बहुत अधिक है। मैंने आज अखबार में एक मोटापा क्लिनिक का विज्ञापन देखा। दावा किया गया था कि पूर्व में 110 किलो वजन वाले युवक का इलाज के बाद 79 किलो वजन हो गया। इसी तरह से ‘बिफोर’ टेग के साथ जिस अत्यंत मोटी युवती का फोटो दिया गया। ‘ऑफ्टर’ टेग के साथ उसी युवती को फोटो में एकदम से छरहरी बता दिया गया। अब फोटो झूठ तो नहीं बोलेंगे। क्या मैं मुझे इस क्लिनिक की सेवाएं ले लेनी चाहिए?
 
उत्तर : आपकी मर्जी हो तो अवश्य लीजिए, पर यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि कहीं फोटो झूठ न बोल रहे हों। कहीं ऐसा न हो कि किसी युवक/युवती के आज के ओवरवेट फोटो को ‘बिफोर’ टेग के साथ तथा उनके 5 वर्ष पुराने स्लिम फोटो को ‘ऑफ्टर’ टेग देकर झूठा विज्ञापन बना दिया गया हो। ट्रिक समझे या नहीं समझे? 

 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : वोट का इंजेक्शन