गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Mohammed Salah, FIFA World Cup 2018, Retired
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (16:16 IST)

FIFA WC 2018 : मोहम्मद सालाह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से ले सकते हैं संन्यास

FIFA WC 2018 : मोहम्मद सालाह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से ले सकते हैं संन्यास - Mohammed Salah, FIFA World Cup 2018, Retired
वोल्गोग्राद (रूस)। मोहम्मद सालाह ने मिस्र के अपने साथियों और अधिकारियों से कह दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि वे इस बात से नाराज हैं कि टीम के चेचेन्या में रहते हुए उनका राजनीतिक प्रतीक के रूप में उपयोग किया गया।

सालाह के दो करीबी लोगों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह स्टार खिलाड़ी चेचेन नेता रमजान कादिरोव के व्यवहार से गुस्से में है जिन्होंने टीम के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था। कादिरोव ने इस अवसर का उपयोग सालाह को ‘मानद नागरिकता’ देने के लिए किया था।

कादिरोव पर मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है। मिस्र फुटबॉल महासंघ के प्रवक्ता ओसामा इस्माइल ने कहा कि सालाह ने महासंघ से कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा, सालाह अपने ट्विटर अकाउंट पर जो भी लिखते हैं, उसे ही सही माना जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एटीपी हाले ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में रोजर फेडरर को हटा नडाल फिर बने नंबर 1