ऐसे करें अपने outfit के साथ सही handbag को choose
किसी भी ऑउटफिट में जान डालने के लिए एक्सेसरीज बहुत ज़रूरी होती हैं। अधिकतर महिलाओं की ड्रेस या जीन्स में पॉकेट नहीं दी जाती है जिसके कारण महिलाओं को हैंडबैग कैरी करना पड़ता है। हैंडबैग हमारे ऑउटफिट को और भी अधिक स्टाइलिश बनाते हैं। अगर आप सही ऑउटफिट के साथ सही हैंडबैग कैरी किया हो तो आपका ऑउटफिट स्टाइलिश के साथ कम्पलीट भी लगता है। बाज़ार में कई प्रकार के हैंडबैग मौजूद हैं जिसकी वजह से हम कंफ्यूज हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सही ऑउटफिट के साथ सही हैंडबैग चुन सकते हैं.....
1. Tote Bag: कॉलेज स्टूडेंट में टॉट बैग काफी प्रचलित है। अगर आप बैगी जीन्स और ओवर साइज़ टीशर्ट पहनते हैं तो टॉट बैग इस ऑउटफिट पर बहुत कूल लगेगा। साथ ही कासुअल कुर्ती और स्किनी जीन्स के साथ भी टॉट बैग काफी स्टाइलिश लुक देगा।
2. शोल्डर बैग: अगर आप एक वर्क होलिक महिला है तो शोल्डर बैग आपके लिए परफेक्ट है। शोल्डर बैग का लुक काफी क्लासी होता है। ब्लेजर या शर्ट जैसे फॉर्मल आउटफिट के साथ शोल्डर बैग काफी बोसी लुक देते हैं। साथ ही फॉर्मल कुर्ती या सूट के साथ भी शोल्डर बैग बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
3. स्लिंग बैग: स्लिंग बैग भी काफी ट्रेंड में है। अगर आप सेमी कैजुअल आउटफिट वियर करते हैं तो स्लिंग बैग इस लुक के लिए परफेक्ट है। याद रखें कि फॉर्मल आउटफिट के साथ स्लिंग बैग ज्यादा अच्छा नहीं लगता है। स्लिंग बैग कैरी करने के लिए आपको कैसुअल या सेमी-कैजुअल आउटफिट पहनना चाहिए।
4. एथेनिक बैग: किसी भी शादी फंक्शन के लिए एथेनिक बैग परफेक्ट है। साथ ही अगर आप ट्रेडिशनल वियर पहन रहे तो एथेनिक वियर बैग आपके लुक में चार चांद लगा देगा। सारी के साथ एथेनिक बैग बहुत सुंदर लगते हैं। आप इस बैग को किसी सिंपल कुर्ती के साथ न पहने।
5. क्लच: अक्सर कई महिलाएं आम इवेंट में भी क्लच कैरी करती है। दरअसल क्लच प्रोम ड्रेस, गाउन, सारी या किसी हैवी ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है। क्लच बैग प्रोम ड्रेस या हैवी ड्रेस के लिए डिजाईन किए जाते हैं। ये डिजाईन आपकी ड्रेस का लुक खराब नहीं करता है। पर साधारण ऑउटफिट के साथ क्लच बहुत मिस मैच लगता है।