5 जून 2021 पर्यावरण दिवस : इस बार क्या होगी थीम, कैसे मनाएं प्रकृति का यह दिन
प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस मनेगा....इस बार इस वर्ष की थीम -यू एन ई पी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने 'पर्यावरण पुनरुत्थान' (इकोसिस्टम रीस्टोरेशन) घोषित की है...पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए, पुनर्स्थापना के लिए विशेष विमर्श किए जाएंगे ...
आइए जानें प्रकृति को समर्पित यह दिन कैसे मनाएं....
-घर की बालकनी,क्यारी,गमले,बगीचे में पौधों को ध्यान से देखें...उन्हें महसूस कीजिए...आपको असीम शांति मिलेगी...
- World Environment Day पर ऑनलाइन पोस्टर मैकिंग,स्लोगन राइटिंग या फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लीजिए...
-ऑनलाइन वेबिनार ,आयोजनों का हिस्सा बनिए....
- खास संगठनों की वेबसाइट पर जाइए और लेटेस्ट जानकारी जुटाइए....
-Environment के लिए आप क्या कर सकते हैं इसकी सूची बनाइए और अपने मित्रों से बात कर उसे कैसे इम्प्लीमेंट करें इसका रास्ता निकालिए....
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक आयोजन की जिम्मेदारी आप खुद ले सकते हैं....और अपने किसी भी ग्रुप पर चिंतन,मनन और विमर्श कर सकते हैं....
-आस पास के गांवों में पूरी सुरक्षा के साथ जाकर पर्यावरण और कोरोना सम्बन्धित जागरुकता प्रसारित कर सकते हैं....
-एक नन्हा पौधा अवश्य रोपें
- पौधारोपण के बाद उसकी देख भाल की जिम्मेदारी भी उठाएं....
-कौन से पौधे को कैसी खाद लगती है कितना धूप और पानी लगता है खाली वक़्त में जानकारी जुटाएं....और साझा करें...
-Environment को हमारी किन आदतों से खतरा है उनकी सूची भी बनाएं....(WD Feature Desk)