11 सितंबर : चमत्कारिक बाबा नीम करोली की पुण्यतिथि, जानें 11 विशेष बातें
Highlights
* नीम करोली बाबा का जीवन परिचय।
* नीम करोली बाबा कौन हैं।
* चमत्कारिक बाबा नीम करोली के बारे में जानें।
Neem Karoli Baba : आज 11 सितंबर, बुधवार को भारत के एक चमत्कारिक बाबा नीम करोली जी की पुण्यतिथि है। आइए यहां जानते हैं उनके बारे में...
1. उनका जन्म सन् 1900 के आसपास उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में हुआ था और उनका वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा तथा पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था।
2. नीम करोली बाबा एक सीधे-सादे सरल व्यक्ति थे। और उन्हें मात्र सत्रह वर्ष की उम्र में ही ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी।
3. नीम करोली बाबा का विवाह ग्यारह वर्ष की उम्र में ही हो गया था।
4. सन् 1964 में नीम करौली बाबा ने उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम आश्रम की स्थापना की थी। यही उनका तप स्थल भी है।
5. सन् 1958 में ही अपने घर को त्याग देने वाले बाबा को आज उनके चमत्कारों के कारण उनकी गणना 20वीं शताब्दी के महान संतों में होती है।
6. स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्क, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा तथा हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स आदि बाबा नीम करौली के भक्त हैं। इसके अलावा बी हियर नाउ के लेखक राम दास, गायक भगवान दास, संगीतकार जय उत्तल और कृष्ण दास उनके उल्लेखनीय शिष्यों में शामिल हैं।
7. कैंची धाम एक जागृत स्थान माना जाता है, जहां देश-विदेश के लाखों भक्त यहां माथा टेकने जाते हैं। यदि आप नीम करोली बाबा के आश्रम जाना चाहते हैं तो मार्च से जून तथा सितंबर से नवंबर के बीच भी कैंची धाम घूमने जा सकते हैं। यह समय बहुत उपयुक्त रहेगा।
8. नैनीताल के पास पंतनगर में करोली बाबा का समाधि स्थल है। मान्यतानुसार यदि कोई मुराद लेकर यहां जाए, तो वह निश्चित ही पूरी होती है, उस धाम से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। इस स्थान पर हनुमान जी के साथ ही नीम करौली बाबा की एक भव्य मूर्ति भी स्थापित है।
9. उनको हांडी वाले बाबा, लक्ष्मण दास, तिकोनिया वाले बाबा तथा तलईया बाबा आदि कई नामों से जाना जाता है।
10. नीम करोली बाबा के सैंकड़ों चमत्कार के किस्से बताए जाते हैं। अत: भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं।
11. नीम करोली बाबा ने वृंदावन में 11 सितंबर 1973 को अपने शरीर का त्याग किया था। अत: 11 सितंबर को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।