गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. विचार-मंथन
  3. विचार-मंथन
  4. Junior Trump Instagram Photo share
Written By Author डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

जूनियर ट्रंप की पितृभक्ति

जूनियर ट्रंप की पितृभक्ति - Junior Trump Instagram Photo share
# माय हैशटैग
 
4 जुलाई को जब पूरे यूएसए में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था, लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे थे और समुद्र तटों पर मौज-मस्ती में मशगूल थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में  डोनाल्ड ट्रंप को किसी महान क्रांतिकारी विजेता सेनापति की तरह दिखाया गया।
 
 
 
अब यह बात तो सभी जानते है कि डोनाल्ड ट्रंप क्या हैं? कैसी शख्सियत है उनकी? पर उनके बेटे द्वारा शेयर किए गए इस फोटो से यह बात भी समझना आसान है कि उनके बेटे भी किस तरह के व्यक्ति हैं और उनकी पसंद क्या है?
 
 
इस फोटो में ट्रंप के एक हाथ में शिकारी बाज उड़ान भरने को आतुर है, तो उनके पीछे अमेरिका का ध्वज लहरा रहा है और साथ में है एक विशालकाय स्वचलित बंदुक। तस्वीर की पृष्ठभूमि से लगता है, मानो वह किसी आग उगलती युद्धभूमि की तस्वीर हो। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- 'दिस इज अमेजिंग'।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने शनिवार को एक और जीफ फाइल सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें डोनाल्ड ट्रंप एक टैंक पर खड़े हुए हैं। जिस पर ' ट्रंप' लिखा हुआ है और पृष्ठभूमि में युद्धभूमि और अमेरिकी तिरंगा नजर आता है। इसके साथ ही जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि यह असली डोनाल्ड ट्रंप के लाइव फुटेज का हिस्सा है।
 
आमतौर पर राष्ट्र प्रमुखों के परिवार के लोग इस तरह की फोटो शेयर नहीं करते। यह काम भक्त लोग करते हैं। पूरी दुनिया में इस तरह के भक्त हैं, लेकिन यहां यह भक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति का बेटा प्रदर्शित कर रहा है। अमेरिकी मीडिया में चर्चा है कि ट्रंप जूनियर अपने बापू को प्रभावित करने के लिए इस तरह के प्रयोग सोशल मीडिया पर करते रहते हैं। जूनियर ट्रंप के इन सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों ने पिता-पुत्र का जमकर मजाक उड़ाया। तरह-तरह के लतीफे बनाए गए और पोस्ट किए गए। साथ ही मजेदार मेमे भी पोस्ट किए गए।
 
यूएसए में आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह लोग जमकर छुट्टियां मनाते हैं और हफ्तेभर तक जश्न ही चलता रहता है। इस सप्ताह पूरा जश्न डोनाल्ड ट्रंप का मजाक बनाते हुए बीता।
ये भी पढ़ें
थाईलैंड: आख़िर चार बच्चों को गुफा से कैसे निकाला गया