गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Meerut Saurabh murder case Sunderkand recited in jail Muskaan danced
Last Updated : बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (16:02 IST)

जेल में थिरकी कातिल मुस्‍कान, सोशल मीडिया में गुस्‍सा, कहा, पति को मारकर नंगा नाच कर रही

saurabh rajput muskan rastogi
सौरभ हत्‍याकांड की आरोपी मुस्‍कान जेल में जमकर नाची और थिरकी। इतना ही नहीं उसने जेल में सुंदरकांड का पाठ भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि अपने पति सौरभ सिंह राजपूत के कत्‍ल की आरोपी मुस्‍कान जेल में नंगा नाच कर रही है। उसे शर्म नहीं आ रही है कि पति की हत्‍या कर उसे ड्रम में चुन देने के बाद अब वो जेल में डांस कर रही है।

बता दें कि सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी होगी। हत्‍या के दोनों आरोपियों को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बता दें कि जेल जाने के बाद दोनों आरोपियों की यह पहली पेशी होगी।

जेल में नाची मुस्‍कान : मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलने की बात जेल प्रशासन से कह रही है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले की चार्जशीट भी तैयार हो गई है, जो जल्द दाखिल की जाएगी होगी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अन्य महिलाओं के साथ जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ भी किया है। गीतों पर नृत्य भी किया।

बता दें कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी। दोनों हत्यारोपियों ने तीन बार सौरभ के सीने में चाकू से वार किया था। इसके बाद गर्दन काट दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था।

जेल से ही आरोपियों की पेशी : जेल में भी मुस्कान साहिल से मुलाकात करने के लिए बेताब है। कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को मुस्कान अर्जी दे चुकी है। जेल के अंदर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी कराई जाएगी। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों की पेशी अलग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराए गए हैं। पेशी के दौरान दोनों आपस में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि दोनों के साथ अलग-अलग बंदीरक्षकों की टीम को लगाया है। जेल में नशा छूटने के बाद दोनों आरोपियों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal