शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Virus in Russia, Russia Mystery Virus News,
Last Updated : गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (13:56 IST)

रूस में रहस्‍यमयी वायरस, खून की उल्‍टियां, किसने किया और कितना सच है दावा?

Virus in Russia
एक खतरनाक वायरस। इसकी चपेट में आ रहे हैं कई लोग। कई लोग खून की उल्‍टियां कर रहे हैं। इस रहस्‍यमयी बीमारी या वायरस को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रूस में कोविड जैसा एक रहस्यमयी वायरस फैल चुका है। इसकी वजह से लोगों को खांसी हो रही है, खांसी के साथ खून आ रहा है। कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है।

किसने किया वायरस का दावा : दरअसल, ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक कई दिनों से रूस में कोविड जैसे नए वायरस के फैलने की रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं, जिसके बाद खुद रूस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी को इस बारे में जानकारी देनी पड़ी। हालांकि एजेंसी ने रहस्यमयी वायरस के फैलने की रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है और रूस में किसी भी नए वायरस के फैलने की बात को अफवाह बताया है। रशियन एकेडमी ऑफ साइंस के गेनेडी ओनिशेंको ने TASS न्यूज एजेंसी को बताया कि रूस में इंफ्लुएंजा वायरस से डील करने के लिए अलग से इंस्टीट्यूट है और अभी तक यहां के वैज्ञानिकों को किसी नए वायरस के बारे में पता नहीं चला है।

कैसे फैली ये अफवाह : दरअसल, एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि रूस की महिला कई सप्ताह से सीवियर फीवर और खांसी से जूझ रही थी। खांसी के दौरान उसके मुंह से खून भी निकल रहा था। जब उसने कोविड और फ्लू की जांच कराई, तो टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया। इस बीमारी की शुरुआत दर्द और कमजोरी के साथ हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह बीमारी बढ़ने लगी और वह महिला बेड पर आ गई। उसे तेज बुखार आने लगा और खांसी में खून आने लगा। तमाम एंटीबायोटिक दवाएं लेने के बाद भी कोई असर नहीं दिखा और डॉक्टर्स ने इसे नया वायरस बताया। इस तरह के कई और मामले सामने आने की बात कही गई, जिसके बाद यह पूरा मामला देखते ही देखते वायरल हो गया।

पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने किया खारिज : हालांकि रूस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने पूरी तरह से नए वायरस की बात को खारिज किया है। एजेंसी ने कहा कि अफवाह कुछ दिनों से तेजी से फैल रही है। रूस के वैज्ञानिकों ने भी नए वायरस की बातों को सही नहीं माना है।

 
ये भी पढ़ें
RTO के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर सियासत, सड़क पर कांग्रेस, किया विरोध प्रदर्शन