शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Navdeep Saini
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (18:27 IST)

ICC Cricket World Cup में अब टीम इंडिया को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कराएंगे नेट अभ्यास

ICC Cricket World Cup में अब टीम इंडिया को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कराएंगे नेट अभ्यास - Navdeep Saini
मैनचेस्टर। करनाल (हरियाणा) के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारतीय टीम प्रबंधन नेट गेंदबाज के रूप में आईसीसी वर्ल्ड कप में शामिल कर रहा है। यह जानकारी बीसीसीआई ने दी। सैनी 27 जून को मैनचेस्टर में विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। वे सोमवार को ही मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।
 
नवदीप आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं। 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे नवदीप ने आईपीएल के 13 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
 
बीसीसीआई ने बताया कि टीम इंडिया के लिए नेट गेंदबाज के रूप दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद साथ थे लेकिन खलील को वापस बुलवा लिया गया है जबकि चाहर और आवेश भी जून के पहले सप्ताह में वापस आ गए हैं।
 
ऐसे में नेट अभ्यास के लिए कोई तेज गेंदबाज टीम इंडिया के साथ नहीं है। यही कारण है कि नवदीप सैनी को भेजा गया है, जो टीम इंडिया के साथ ही रहेंगे और बल्लेबाजों को नेट अभ्यास करवाएंगे।
 
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसने 4 मैच जीते हैं जबकि 1 मैच पानी की वजह से रद्द कर दिया गया था। वर्ल्ड चैंपियन बनने का मंसूबा पाले टीम इंडिया इस वक्त कई परेशानियों से जूझ रही है। 
 
अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में ऋषभ पंत शामिल हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं। यदि भुवी ठीक नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के पास सैनी को शामिल करने का विकल्प रहेगा।
ये भी पढ़ें
लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश, अब समान आरक्षण का लाभ मिल सकेगा