• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Aaron Finch
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2019 (23:09 IST)

World Cup : 8वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच गद्-गद्

World Cup : 8वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच गद्-गद् - Aaron Finch
लंदन। आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में 8वीं बार पहुंचने के बाद गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि विश्व की नंबर 1 टीम तथा मेजबान इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना उनके लिए बहुत सुखद है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को 64 रनों की महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के बाद फिंच ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित होकर खेल रही है और वह बहुत अच्छी लय में है। फिंच ने कहा कि हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है।
 
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना इस विश्व कप का पहला पड़ाव है। मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हम सही दिशा में खेल रहे हैं। इंग्लैंड मजबूत टीम है और वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में इतनी आसानी से हमें आगे बढ़ने नहीं दे सकती थी।
 
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की 89 रनों की खतरनाक पारी के लिए फिंच ने कहा कि स्टोक्स खतरनाक बल्लेबाज हैं। जब वे फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता। हमारे लिए अच्छी बात रही कि हमने उन्हें 37वें ओवर में निपटा दिया जिससे हमारी जीत का रास्ता साफ हो गया। हमने इंग्लैंड की पारी में जल्दी-जल्दी विकेट निकाले, जो जीत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण थे।
 
अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कप्तान ने कहा कि जेसन बेहरनडोर्फ और मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की जबकि पैट कमिंस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, हालांकि कमिंस विकेट हासिल नहीं कर सके।
 
कप्तान ने कहा कि जब आपके पास बेहरनडोर्फ के रूप में ऐसा गेंदबाज हो, जो गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग करा सकता है तो वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बेहरनडोर्फ को नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया है और वे 5 विकेट लेकर हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे।
 
फिंच ने साथ ही कहा कि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला फिर भी उनकी गेंदबाजी बेहतरीन थी। लियोन ने 9 ओवरों में 43 रन दिए। बेहरनडोर्फ ने 5, स्टार्क ने 4 और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।
 
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए फिंच ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वॉर्नर को पहले की तरह आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में कुछ पिचें ऐसी हैं जिनमें गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि हमने जल्दी ही अपनी पारी को संभाला और इस मैच में भी वॉर्नर अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के करीब थे। जब वे आउट हुए तो उन्हें काफी निराशा हुई।
 
उन्होंने कहा कि हमने अब तक 5 विश्व कप जीते हैं और हमें लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक तरकीब हर दिन काम आ सकती है। हमें बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है। (वार्ता)