कानपुर में कोविड-19 आईसीयू में भर्ती 60 वर्षीय महिला की मौत
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैलट अस्पताल के कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 आईसीयू में भर्ती 60 वर्षीय महिला की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। महिला को संदिग्ध मानते हुए बुधवार की सुबह ही उसे कोविड-19 आईसीयू में भर्ती किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।जिसके बाद हैलट अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 60 वर्षीय महिला को हैलट के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन कोरोना के लक्षण और सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद उन्हें हैलट के मेटर्निटी विंग में बने कोविड-19 वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा था आज सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद हैलट अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पूरा अस्पताल प्रशासन पहुंच गया और और महिला के शव को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवाया और पैक कराया। इसके बाद परिजनों को सौंपते हुए हिदायत दी कि किसी भी सूरत में शव खोला न जाए। परिजनों के अनुसार 60 वर्षीय महिला कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटकर आई थी।
हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्य ने कहा कि आज सुबह एक महिला की मौत हुई है, महिला के बीमारी के लक्षण कोरोना से मिल रहे थे, इसलिए उनका इलाज उसी दिशा में किया जा रहा था और जांच भी भेजी गई थी। हालांकि मौत किन कारणों से हुई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।