UP में Corona का कहर, 24 घंटे में मिले 34379 नए संक्रमित, 195 लोगों की हुई मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण इस समय प्रदेश में तेजी के साथ कहर बरपा रहा है।जिसके चलते पूरे प्रदेश में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती चली जा रही है। अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 34,379 नए संक्रमित मिले हैं और 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
इसके साथ ही 16,514 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव केस 2,59,810 हैं।प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से 10,541 लोगों की मौत हुई है।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34,379 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और संक्रमण के चलते 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 90 लाख 89 हजार 449 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस समय होम आइसोलेशन में दो लाख 5 हजार लोग हैं बाकी सरकारी, निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने संक्रमित लोगों से अपील की है कि कृपया अपनी होम आइसोलेशन की अवधि का गंभीरता और कड़ाई के साथ पालन करें। आपके पास अलग कमरा और शौचालय होना चाहिए। कोशिश करें कि अन्य सदस्यों से दूर रहें, जो संक्रमित नहीं हैं।