ब्रिटेन में 12 प्लस बच्चों को लगेगी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन
लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने को मंजूरी दे दी है।
ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) के मुख्य कार्यकारी जून राइन ने कहा कि मॉडर्ना की स्पाइकवैक्स वैक्सीन को अब 12-17 साल के आयुवर्ग में इस्तेमाल के लिए अधिकृत किया गया है। यह वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है।
राइन ने कहा कि अब यह टीकाकरण के लिए संयुक्त समिति पर निर्भर है कि वह सरकार को सलाह दे कि क्या इस आयु वर्ग को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में मॉडर्ना वैक्सीन दी जानी चाहिए।
ब्रिटेन में 12 से 17 साल के बच्चों को लगाया जाने वाला यह दूसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा। इससे पहले इस आयु वर्ग के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की अनुमति दी जा चुकी है।