शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Prime Minister Narendra Modi, Address live
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (22:42 IST)

बच्चों को लगेगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने किया ऐलान

बच्चों को लगेगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने किया ऐलान - Prime Minister Narendra Modi, Address live
नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के लिए वैक्सीन की शुरुआत का ऐलान किया।
- 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन। 3 जनवरी 2022 से होगी शुरुआत।
- फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10  जनवरी से बूस्टर लगेगी।
- 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।
- आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
 
- भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।
 
- कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।
 
- भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।
ये भी पढ़ें
13 मिनट में PM मोदी के 3 बड़े ऐलान : 3 जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन, 10 जनवरी से बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी बूस्टर डोज, 60 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिकों को प्रीकॉ