• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra, delta plus, coronavirus
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जून 2021 (18:51 IST)

वैक्‍सीन नहीं लगवाने वाले हो जाएं अलर्ट, उन्‍हें Delta Plus का है ज्‍यादा खतरा

वैक्‍सीन नहीं लगवाने वाले हो जाएं अलर्ट, उन्‍हें Delta Plus का है ज्‍यादा खतरा - Maharashtra, delta plus, coronavirus
वैक्‍सीन नहीं लगवाने वालों को अब या तो जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगाना होगी या उन्‍हें ज्‍यादा सतर्क रहना होगा। क्‍योंकि एक चौंकाने वाली खबर है कि जिन लोगों ने वैक्‍सीन नहीं लगवाई है, उन्हें डेल्‍टा प्‍लस का ज्‍यादा खतरा है।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित सभी 21 लोगों को वैक्सीन ना लगवाने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग अब सभी लोगों के बारे में डिटेल्स जुटा रहा है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. प्रदीप अवाते का कहना है कि अब भी सभी मरीजों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

डॉ. प्रदीप अवाते ने बताया कि अब तक जितनी सूचना मिली है, उसमें ये सामने आया है कि उनमें से किसी ने भी अब तक वैक्सीन नहीं ली थी। वहीं 3 मरीज ऐसे भी थे, जो 18 साल से कम उम्र के थे और वैक्सीन लगवाने के पात्र नहीं थे। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित सभी 5 जिलों में अब ऐहतियात के तौर पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की शुरुआत की जा रही है।

अब 5 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के बड़े अभियान को शुरू किया जाएगा। इससे पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले में कोविड मरीजों की बड़ी संख्या मिली थी, जो कि डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित थे।

वहीं 13 जून को इसी वैरिएंट से संक्रमित 80 साल की एक कोविड मरीज की मौत हो गई थी। फिलहाल राज्य में 21 मरीजों के कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कैसे इस वैरिएंट से प्रभावित हुए।