• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India will be self-reliant in producing RT-PCR testing kits by May-end : Harsh Vardhan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (22:50 IST)

अच्छी खबर, मई के अंत तक भारत में तैयार हो जाएगी Corona रैपिड टेस्टिंग किट

अच्छी खबर, मई के अंत तक भारत में तैयार हो जाएगी Corona रैपिड टेस्टिंग किट - India will be self-reliant in producing RT-PCR testing kits by May-end : Harsh Vardhan
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का भारत में ही अगले महीने के अंत तक निर्माण शुरू हो सकेगा और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के संक्रमण की परीक्षण क्षमता 1 लाख प्रतिदिन तक पहुंचाने के लक्ष्य की भी प्राप्ति हो सकेगी।

डॉ. हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और इससे संबंधित शोध संस्थाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में तकनीकी संसाधनों को विकसित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।
 
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार डॉ. हर्षवर्धन ने इस दिशा में वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश में आगामी मई के अंत तक स्वदेशी तकनीक पर आधारित त्वरित परीक्षण एंटीबॉडी किट और आरटीपीएस किट का निर्माण शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मई के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन 1 लाख परीक्षण करने के लक्ष्य को प्राप्त करना संभव हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस का टीका, नई दवा और इलाज की पद्धति एवं अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण विकसित करने के लिए तेजी से काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि टीका विकसित करने संबंधी लगभग आधा दर्जन परीक्षण के प्रयास चल रहे हैं और इनमें से चार उन्नत चरण में हैं। विभाग द्वारा इस दिशा में 150 से अधिक स्टार्टअप सॉल्यूशन को सहायता दी जा रही है।

बैठक में विभाग की सचिव डॉ. रेणु स्वरूप ने कोरोना वायरस संक्रमण के चिकित्सकीय समाधान खोजने की दिशा में जारी प्रयासों की जानकारी दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 30000 के पार, प्लाज्मा थेरेपी मान्य उपचार नहीं