सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कानपुर में COVID-19 से हुई पहली मौत...
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:23 IST)

कानपुर में COVID-19 से हुई पहली मौत...

Corona virus | कानपुर में COVID-19 से हुई पहली मौत...
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड-19 में भर्ती युवक की देर रात मौत होने के बाद आज मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे को हिलाकर रख दिया है और कोरोना वायरस से यह कानपुर में पहली मौत है। इसके बाद से जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग अभी युवक के परिजनों के साथ-साथ उन सभी की तलाश कर रहे हैं, जो उसके नजदीक आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के कर्नलगंज के तिकुनिया पार्क के पास रहने वाले एक युवक को चुन्नीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे किडनी और मधुमेह होने की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने करते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर रखा था और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
 
लेकिन शनिवार देर रात हालत बिगड़ने पर उसे एलएलआर अस्पताल रिफर कर दिया गया था, जहां उसे जांच के उपरांत कोविड-19 आइसीयू में भर्ती किया गया था और संदेह के आधार पर उसकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया था लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई थी।
 
लेकिन मंगलवार को युवक की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब मृतक युवक की रिपोर्ट में करोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अब उन सभी की तलाश कर रहा है जिन-जिन लोगों के नजदीक मृतक युवक आया था।
वहीं दूसरी ओर निजी अस्पताल पर कार्रवाई करने को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से विचार किया जा रहा है कि किस आधार पर निजी अस्पताल में मधुमेह व किडनी का इलाज उसका हो रहा था?
 
हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि युवक जमात के सदस्यों के संपर्क में आया था। लखनऊ से आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।