मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Devendra Fadnavis corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जून 2022 (14:38 IST)

महाराष्‍ट्र में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, भाजपा नेता फडणवीस दूसरी बार कोरोना संक्रमित

महाराष्‍ट्र में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, भाजपा नेता फडणवीस दूसरी बार कोरोना संक्रमित - Devendra Fadnavis corona positive
मुंबई। महाराष्‍ट्र में एक बार फिर कोरोनावायरस की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। राज्य में पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच वरिष्‍ठ भाजपा नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। और वह होम क्वारंटाइन है। फडणवीस इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे।
 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और गृह पृथक-वास में हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं। सभी अपना ख्याल रखें।'
 
इससे पहले, जब फडणवीस 2020 में संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराया था।
 
महाराष्‍ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में  राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 एक्टिव मरीज हैं।
 
राज्य में अब तक 78 लाख 91 हजार 703 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 77 लाख 37 हजार 950 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
NGT का बड़ा फैसला, बक्सा टाइगर रिजर्व में सभी होटल, रेस्तरां बंद