• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Weekly markets are being opened from Monday
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (09:10 IST)

9 अगस्त से दिल्ली में खुलेंगे सभी साप्ताहिक बाजार, जानिए केजरीवाल ने क्यों लिया है यह फैसला...

9 अगस्त से दिल्ली में खुलेंगे सभी साप्ताहिक बाजार, जानिए केजरीवाल ने क्यों लिया है यह फैसला... - Delhi Weekly markets are being opened from Monday
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी साप्ताहिक बाजार 9 अगस्त से खुल जाएंगे।
 
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 19 अप्रैल को लागू लॉकडाउन के कारण साप्ताहिक बाजार बंद थे। बाद में हर निगम क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को कोविड उपयुक्त व्यवहार और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ खोलने की अनुमति दी गई।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े गरीबों की आजीविका को लेकर चिंतित है और लोगों से अपील की कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुसरण करें।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोले जा रहे हैं। ये गरीब लोग हैं। सरकार उनकी आजीविका को लेकर काफी चिंतित है। बहरहाल, हर किसी का स्वास्थ्य एवं जीवन भी महत्वपूर्ण है। मैं हर किसी से अपील करता हूं कि इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाएं।'
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में तालिबानी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, 24 घंटों में 385 आतंकी ढेर