• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 17 july
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जुलाई 2022 (15:08 IST)

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, लगातार चौथे दिन 20,000 से ज्यादा नए संक्रमित, करीब 200 करोड़ डोज ने दी राहत

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, लगातार चौथे दिन 20,000 से ज्यादा नए संक्रमित, करीब 200 करोड़ डोज ने दी राहत - covid 19 india update :  17 july
नई‍ दिल्ली। भारत में लगातार 4 दिन से कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जुलाई के पहले 16 दिन में 2 लाख 98 हजार 382 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार 599 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.43 लाख से ऊपर पहुंच गई। देश में लोगों को अब तक करीब 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
 
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल बंगाल में सामने आए। यहां 2871 नए मरीज मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 2,839, महाराष्‍ट्र में 2,382, तमिलनाडु में 2,340, कर्नाटक में 1,374 और ओडिशा में 1,065 कोरोना संक्रमित पाए गए।  
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 20,528 नए मामले आए जबकि 49 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 709 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
 
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 449 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,689 की बढ़ोतरी दिखाई दी।
पिछले 24 घंटे में 17 हजार 790 लोगों ने महामारी को मात दी। अब तक 4 करोड़ 30 लाख 81 हजार 441 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है।
 
अब तक देश में कुल 199.98 करोड़ करोना वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 22 लाख 93 हजार 627 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।