नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस का कहर को देखते हुए सरकार ने तेज किया टीकाकरण अभियान। कोरोना वैक्सीन की घरेलू मांग पूरी करने पर जोर। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
12:10 AM, 26th Mar
देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
भारत में गुरुवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,42,50,649 लाभार्थियों को टीके को पहली खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को शाम सात बजे तक टीके की कुल 15,20,111 खुराक दी गईं।
09:40 PM, 25th Mar
दिल्ली में 1500 मामले सामने आए
दिल्ली में तीन महीने बाद गुरुवार को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गई जबकि 5 और रोगियों की मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 16 दिसंबर के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उस दिन 1,547 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 5,497 हो गई है। 6.36 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,978 हो गई है।
09:38 PM, 25th Mar
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई। राज्य में संक्रमण से उबरने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक चुके लोगों की संख्या 22,83,037 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,685 है। मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं।
12:17 PM, 25th Mar
-मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में वैश्विक महामारी कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को आज से आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया।
-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ" महावीर खंडेलवाल ने बताया है कि सम्पूर्ण उज्जैन जिले में 25 मार्च से आगामी सूचना तक कोविड-19 टीकाकरण स्थगित रहेगा।
-सिर्फ विजयाराजे कन्या स्कूल घासमंडी चौराहा तथा नगर निगम कार्यालय आगर रोड पर हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोवेक्सीन की दूसरी खुराक का ही टीकाकरण किया जायेगा।
12:00 PM, 25th Mar
-देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले में चिंता की बात, लेकिन इससे निपटने के लिए इस बार हमारे पास अतिरिक्त उपाय हैं: आरबीआई गवर्नर।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,04,791 हो गए। 4 मरीजों की मौत।
-पंजाब के अमृतसर स्थित बाबा रोडेशाह की समाधि पर शराब चढ़ाने एवं उनका आशीर्वाद लेने के लिए बुधवार को लोगों की भारी भीड़ जुटी और इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन होते नहीं दिखा।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,869 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,96,023 हो गए।
09:57 AM, 25th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 53,476 नए मामले सामने आए, 26,490 लोग रिकवर हुए और 251 की मौत।
-देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,87,534 हो गए। इस महामारी से अब तक 1,60,692 लोग मारे जा चुके हैं।
-3,95,192 एक्टिव मरीज, अब तक 1,12,31,650 लोग संक्रमण मुक्त।
-5,31,45,709 लोगों को लगा कोरोना का टीका।
-पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आए।
-राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,81,865 हो गई, जिनमें से दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,312 हो गई।
-NGO ने रैली निकालकर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
08:41 AM, 25th Mar
-पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आए।
-राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,81,865 हो गई, जिनमें से दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,312 हो गई।
08:41 AM, 25th Mar
-अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हुई, 5.45 लाख लोगों की मौत।
-अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे लगभग 300 प्रवासी बच्चे कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाए गए हैं।