कोरोनावायरस Live updates : भारत में संक्रमितों की संख्या 8 लाख के नजदीक
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 54 हजार से ज्यादा और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 23 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख के नजदीक पहुंच गए हैं जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 21 हजार 623 हो गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 7,94,855 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 21,623 लोगों की मौत
-भारत में 4,95,960 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 123,16,126 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,54,987 लोगों की मौत
-विश्वभर में 71,61,985 मरीज स्वस्थ
-पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल मामले 2,40,000 से अधिक हो गए हैं और इससे करीब पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है।
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,875 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 2,30,599 हो गई जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या 9,667 हो गई।
-मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 88,795 हो गए, जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं। महानगर में 68 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,129 हो गई।
-दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,187 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,07,051 पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,258 हो गई।
-गुजरात में गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 861 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 39,280 हो गई जबकि 15 मरीजों मौत की होने से मरने वालों की संख्या 2,010 हो गई।
-तमिलनाडु में कोरोना के एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार पर पहुंच गई जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,765 हो गया।
-पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 1,088 नए मरीज सामने आए और रिकॉर्ड 27 मरीज की मौत हुई। राज्य में कुल मामले 25,911 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 854 हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 305 नए मामले से संक्रमितों की संख्या 16,341 पर पहुंच गई। 5 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 634 हो गई है।
-उत्तर प्रदेश में 17 मरीजों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या 862 हो गई है। 1,206 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,362 पर पहुंच गई।
-कर्नाटक में सर्वाधिक 2,228 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 को पार कर गई है, जबकि 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 486 पहुंच गई।
-हरियाणा में 679 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 19,369 हो गई। 5 नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 287 पर पहुंची।
-आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 277 हो गई है। रिकॉर्ड 1,555 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,814 तक पहुंच गई।
-गुजरात के सूरत जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 307 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिले में कुल मामले 7,581 हो गए हैं और 277 मरीजों की मौत हुई है।
-पंजाब में कोविड-19 के 234 नए मामले आने से राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 7,140 हो गए। वहीं 5 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 183 हो गई।
-जम्मू कश्मीर में 240 नए मरीज सामने आए, जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,501 तक पहुंच गई। 5 नए मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 154 पर पहुंची।
-बिहार में कोरोना से 9 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 109 लोगों की मौत हुई है। साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,978 हो गए है।
-उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में 168 नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,178 हो गई है। अब तक यहां 31 लोगों की मौत हुई है।
-फरीदाबाद में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 182 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 5,105 पर पहुंच गई। यहां अब तक 98 लोगों मौत हुई।
-केरल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 339 मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,534 हो गई है।
-दिल्ली में 87 साल की महिला और अल्जाइमर से पीड़ित उनके 90 वर्षीय पति ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
-चंडीगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए जिनमें 8 महीने की एक बच्ची भी शामिल है। इसके साथ ही शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 523 हो गए हैं।
-मुंबई में कोरोना से विक्रोली पुलिस थाने में तैनात 41 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। कोरोना से शहर पुलिस के 45 कर्मियों की मौत हो चुकी है।
-नई दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पाए गए दिल्ली पुलिस के 53 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक जीवन सिंह की मौत हो गई। वे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग में तैनात थे।