CoronaVirus India Update: देश में कोविड-19 के 43,393 नए मामले, 911 की मौत
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई। अभी 4,58,727 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में कुल 1,977 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.19 प्रतिशत है।
अभी तक कुल 42,70,16,605 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है। यह पिछले 18 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है।
पिछले 24 घंटों में 44,459 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक कुल 2,98,88,284, लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
90 जिलों में 80 फीसदी Corona केस : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 80 प्रतिशत मामले 90 जिलों से सामने आए हैं, जिनमें से 14 पूर्वोत्तर राज्यों में हैं और मंत्रालय ने रेखांकित किया कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और हमें अपनी सावधानी कम नहीं करनी चाहिए।