मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus corona ceiling alarm developed can detect virus room
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जून 2021 (00:07 IST)

कोरोना से बचाएगा खास अलार्म, 15 मिनट में होगी संक्रमित व्यक्ति की पहचान

कोरोना से बचाएगा खास अलार्म, 15 मिनट में होगी संक्रमित व्यक्ति की पहचान - coronavirus corona ceiling alarm developed can detect virus room
कोरोनावायरस महामारी के बीच वैज्ञानिक नई-नई खोज में लगे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा सीलिंग-माउंटेड कोविड 'अलार्म' बनाया है, जो किसी कमरे में मौजूद कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता सिर्फ 15 मिनट में लगा सकता है। 
द संडे टाइम्स की एक खबर के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की जानकारी देने वाले इस अत्यधिक सटीक उपकरण को आने वाले समय में विमान के कैबिनों, कक्षाओं में उपयोग किया जाएगा।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) और डरहम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शुरुआती अनुसंधान में पाया कि कोविड-19 संक्रमण की एक खास गंध होती है, जिसके चलते वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) में बदलाव होने के परिणामस्वरूप शरीर में एक गंध ' फिंगरप्रिंट' विकसित होती है, जिसका सेंसर पता लगा सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन, कोरोनावायरस से थीं संक्रमित