मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVaccine to children in Cuba
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (11:52 IST)

क्यूबा में 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, मासूमों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला देश

क्यूबा में 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, मासूमों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला देश - CoronaVaccine to children in Cuba
हवाना। क्यूबा में 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इसी के साथ क्यूबा इतने छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन गाने वाला दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है।
 
क्यूबा ने छोटे बच्चों को स्वदेश में विकसित कोविड टीका लगाने का फैसला किया है। इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त नहीं मिली है।
 
क्यूबा ने स्वदेशी अबदाला और सोबरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल पूरा कर लिया है। यहां शुक्रवार से 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू भी कर दिया है। उसने सोमवार से सिएनफ्यूगोस प्रांत में 2 से 11 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का मिशन भी प्रारंभ किया गया है।
 
क्यूबा की वैक्सीन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई पीयर रिव्यू भी नहीं हुआ है। ये वैक्सीन प्रोटीन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। उल्लेखनीय है कि क्यूबा में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 5700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
 
क्यूबा सरकार ने कहा है कि पहले बच्चों को वैक्सीन मिल जाए तभी इनके लिए स्कूलों को खोला जाएगा। यहां मार्च 2000 के बाद से ही स्कूल बंद है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : लखनऊ में AIMIM प्रमुख ओवैसी का सवाल, सरकार बताए क्या आतंकी संगठन है तालिबान?