• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जयपुर में फिर बढ़े Corona virus के संक्रमित, 21 नए मामले
Written By भाषा
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (10:25 IST)

जयपुर में फिर बढ़े Corona virus के संक्रमित, 21 नए मामले

Corona virus | जयपुर में फिर बढ़े Corona virus के संक्रमित, 21 नए मामले
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 154 हो गई।
राजस्थान में सामने आए नए मामलों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े महाराष्ट्र के 6 और झारखंड का 1 व्यक्ति भी शामिल है। उन्हें अस्पताल के पृथक वार्डों में रखा गया है। इसके अलावा तबलीगी जमात कार्यक्रम से संबंधित लोगों के संपर्क में आए 7 और लोग टोंक में संक्रमित मिले हैं। बीकानेर में भी संक्रमित पाए गए 2 युवक तबलीगी जमात से हैं।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इस बीच भीलवाड़ा में 2 और संक्रमित लोग स्वस्थ हो गए। वहां 26 संक्रमित लोगों में से 17 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग, वर्ल्ड बैंक ने भारत के लिए दी एक अरब डॉलर के इमरजेंसी फंड को मंजूरी