• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus data story : 21 may
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (12:51 IST)

Data Story : लगातार 5वें दिन 3 लाख से कम मामले, 21 दिन में 10 बार 4000 से ज्यादा की मौत

Data Story : लगातार 5वें दिन 3 लाख से कम मामले, 21 दिन में 10 बार 4000 से ज्यादा की मौत - corona virus data story : 21 may
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। मई के 21 दिन में 10 बार एक दिन में 4000 से ज्यादा की मौत हुई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है।
 
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए हैं। देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है।
 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18444 कम होकर 385785 हो गए। इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 50,26,308 हो गई है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 14006 घटकर 318220 रह गए तथा 44369 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1938887 हो गए है जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6852 हो गई है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच की गई।