• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona outbreak increased in America
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (12:35 IST)

अमेरिका में delta Strain के मरीज तेजी से बढ़े, प्रतिदिन औसतन 1 लाख से ज्यादा के नए मामले

अमेरिका में delta Strain के मरीज तेजी से बढ़े, प्रतिदिन औसतन 1 लाख से ज्यादा के नए मामले - Corona outbreak increased in America
प्रमुख बिंदु
  • अमेरिका में बढ़ा कोरोना का बढ़ा प्रकोप
  • डेल्टा स्वरूप के मरीज तेजी से बढ़े
  • अस्पताल मरीजों से पटे
बाल्टीमोर। अमेरिका में हर दिन कोविड-19 के औसतन 1,00,0000 नए मामले आ रहे हैं, जो सर्दियों में चरम पर पहुंचे मामलों से अधिक हैं। अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण पिछले महीने संक्रमण के मामले और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई। देश में जून के अंत से ही हर दिन औसतन 11,000 मामले आ रहे हैं। अब यह संख्या 1,07,143 है।

 
यह वायरस उन लोगों में तेजी से फैल रहा है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। फ्लोरिडा, लुइसियाना और मिसीसिप्पी में अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। अमेरिका में पहली बार नवंबर में संक्रमण के औसत मामले 1,00,000 के पार गए थे और जनवरी की शुरुआत तक करीब 2,50,000 पर पहुंच गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त राशन...