शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infection status improves in MP
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (17:06 IST)

मप्र में Corona संक्रमण की स्थिति में सुधार, देशभर में अब आठवें स्थान पर

मप्र में Corona संक्रमण की स्थिति में सुधार, देशभर में अब आठवें स्थान पर - Corona infection status improves in MP
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अब प्रदेश पूरे देश में आठवें स्थान पर आ गया है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा, सभी कोरोना मापदंडों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। संक्रमित मामलों में एक दिन में 151 की कमी आई है तथा 300 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। अब यहां सक्रमित मरीजों की संख्या 2,666 है। अब 34.1 दिन में मामले दोगुणा हो रहे हैं तथा स्वस्थ होने की दर 71.1 प्रतिशत हो गई है। यह प्रदेश के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ होने की दर के मामले में मध्यप्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में मरीजों के संक्रमण से उबरने की दर 71.1 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 50.6 प्रतिशत है। राजस्थान की सर्वाधिक 75.3 प्रतिशत है। गुजरात की 68.9, उत्तरप्रदेश की 60 तथा तमिलनाडु की 54.8 प्रतिशत है।

बैठक में बताया गया कि कोरोना संबंधी मापदंडों में सुधार के बाद कोरोना संक्रमण मामले में मध्यप्रदेश भारत में अब 8वें स्थान पर आ गया है। मध्यप्रदेश में 10,641 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में 1,04,568 हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तरप्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401 तथा पश्चिम बंगाल में 10,698 मामले हैं।

बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की पूरे देश में मध्यप्रदेश में सबसे धीमी गति है। हमारे यहां संक्रमण के मामले 34.1 दिन में दोगुणा हो रहे हैं, जबकि भारत में 18.4 दिन में हो रहे हैं। गुजरात में 30.2 दिन, राजस्थान में 26.7 दिन, महाराष्ट्र में 21 दिन तथा उत्तरप्रदेश में 18.6 दिन में दोगुणे हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की निगरानी के लिए जिलेवार वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वे रोज अपने जिले में कोरोना की स्थिति की निगरानी करें, संबंधित जिलाधिकारियों को मार्गदर्शन दें तथा इसकी रिपोर्ट दें। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को न्यूनतम करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। अत: लोगों को जागरुक करना आवश्यक है कि वे सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि भारत के सर्वाधिक संक्रमित 15 शहरों में प्रदेश का इंदौर शहर सातवें स्थान पर है। इस सूची में पूर्व में भोपाल भी शामिल था, परंतु अब भोपाल इनमें नहीं है।(भाषा)