• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in Maharashtra, Delta plus varient in increasing tension
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (10:40 IST)

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में अब तक 60 लाख कोरोना संक्रमित

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में अब तक 60 लाख कोरोना संक्रमित - Corona cases in Maharashtra, Delta plus varient in increasing tension
मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही डेल्टा प्लस वैरिएंट भी चिंता बढ़ा रहा है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है। इसने कहा कि 197 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है। इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है।
 
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 95.93 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर दो फीसदी हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9371 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वालों की संख्या 57,62,661 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1,21,767 है। 
 
पिछले 24 घंटे में 2,32,578 लोगों की कोरोनावायरस की जांच हुई जिससे अभी तक कुल 4,03,60,931 लोगों की कोरोनावायरस की जांच हो चुकी है।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि डेल्टा प्लस के सबसे अधिक 9 मरीज रत्नागिरी में मिले। जबकि जलगांव में 7 मामले, मुंबई में 2 और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में 1-1 मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें
चीन ने बंद किया 26 साल पुराना अखबार एप्पल डेली, आखिरी दिन बिकी 10 लाख कॉपी