• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MISC detected in an eight year old girl, found not infected with Covid-19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (18:12 IST)

MIS-C सिंड्रोम ने बढ़ाया खौफ, दिल्ली में ए‍‍सिमटोमैटिक 8 साल की बच्ची बनी शिकार

MIS-C सिंड्रोम ने बढ़ाया खौफ, दिल्ली में ए‍‍सिमटोमैटिक 8 साल की बच्ची बनी शिकार - MISC detected in an eight year old girl, found not infected with Covid-19
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बारे में कहा जा रहा है कि इससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इसी बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली में कोरोनावायरस के एक संदिग्ध मामले में 8 साल की बच्ची को मल्टीसिस्टम इन्फ्लैमेटरी सिंड्रोम (एमआईएससी) होने का पता चला है। यह बीमारी कोविड-19 के संक्रमण के बाद होती है। अस्पताल प्राधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आम तौर पर यह बीमारी संक्रमण होने के 3 से 6 हफ्तों बाद पैदा हो सकती है।
 
डॉक्टरों ने बताया कि मौत होने से रोकने के लिए एमआईएस-सी का शुरुआती स्तर पर पता लगना महत्वपूर्ण है। यह शरीर में सूजन की प्रतिक्रिया के तौर पर प्रतिरक्षा तंत्र संबंधी बीमारी है जो आमतौर पर बच्चों में पाई जाती है। इसका अनियंत्रित होना घातक हो सकता है। 
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि बच्ची को जून की शुरुआत में यहां अपोलो अस्पताल लाया गया। रक्तचाप, ऑक्सीजन के कम स्तर और नब्ज धीमी होने के कारण बच्ची की हालत गंभीर थी। वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाई गई लेकिन उसमें कोविड एंटीबॉडीज का उच्च स्तर पाया गया जिससे यह एमआईएस-सी का मामला बन गया।
 
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वह बिना लक्षण वाली, कोरोना वायरस की मरीज रही हो। बाल चिकित्सा गहन कक्ष में वरिष्ठ परामर्शक डॉ. नमीत जेराथ ने कहा ‍कि बच्ची को वेंटीलेटर की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी और ऑक्सीजन स्तर भी कम हो रहा था तो हमने फौरन उसे ईसीएमओ पर रखने का फैसला किया। उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आया और एक हफ्ते बाद ही उसे ईसीएमओ से हटा दिया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के बाद होने वाली बीमारी एमआईएस-सी बिना लक्षण या लक्षण के साथ होने वाले संक्रमण के तीन से छह हफ्तों बाद पैदा हो सकती है तथा मौत होने से रोकने के लिए शुरुआती स्तर पर इसका पता लगाना महत्वपूर्ण है। बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी में वरिष्ठ परामर्शक डॉ. मुथु ज्योति ने कहा कि यह बीमारी उन बच्चों में हो सकती हैं जिनमें कोविड-19 के गंभीर लक्षण न रहे हों।
 
बयान में कहा गया है कि एक हफ्ते तक अत्यधिक बुखार, पेट में दर्द, उल्टी और लगातार सिर में दर्द की शिकायत के बाद लड़की को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के बाल चिकित्सकों के पास भेजा गया। (भाषा) (प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी का ऐलान, 2030 तक रिलायंस बनाएगी 100GW सोलर एनर्जी, भारत बनेगा दुनिया में सोलर एनर्जी का हब