• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP action plan to fight against CoronaVirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (09:59 IST)

कोरोना से जंग में भाजपा का एक्शन प्लान, एक्टिव हुई राज्य इकाइयां, कोविड मरीजों के लिए हेल्पडेस्क

कोरोना से जंग में भाजपा का एक्शन प्लान, एक्टिव हुई राज्य इकाइयां, कोविड मरीजों के लिए हेल्पडेस्क - BJP action plan to fight against CoronaVirus
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने इस महामारी से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए। इसके जरिए मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं मिलने में मदद की जा सकेगी।
 
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के खिलाफ अभियान शुरू करने के भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा के निर्देश के एक दिन बाद पार्टी महासचिवों ने इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की।
 
इसमें कहा गया कि भाजपा ने अपनी राज्य इकाइयों को निर्दिष्ट हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने को भी कहा ताकि इसके जरिए कोविड रोगियों की मदद की जा सके। बयान के अनुसार पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों से लोगों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं दिलाने में मदद करने का खास निर्देश दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि कई भाजपा नेता अपने स्तर पर ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर जुटाकर मरीजों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल पार्टी स्तर पर अभियान शुरू होने से संसाधन जुटाना ज्यादा आसान होगा और बड़ी संख्या में लोगों की मदद भी की जा सकेगी।   
 
भारत में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आई जबकि इस महामारी ने 1761 लोगों की जान ले ली। देश में अब तक कुल 1,53,21,089 संक्रमित, 1,31,08,582 रिकवर, 20,31,977 एक्टिव केसेस और 180,530 की मौत हो गई। 
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण में योगी सरकार