सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना का खौफ, उत्तराखंड में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान बंद
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (22:57 IST)

कोरोना का खौफ, उत्तराखंड में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान बंद

CoronaVirus | कोरोना का खौफ, उत्तराखंड में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान बंद
देहरादून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन होगा।

 
शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर 2.00 बजे से बंद किए जाएंगे। रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दर्दनाक दृश्य : प्रवासी भारतीय को चीन में मौजूद पत्नी ने वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई