यूपी में 24 घंटे में मिले 29,754 नए संक्रमित मरीज, 163 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और लगातार हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमण के 29,754 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 163 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है तथा पिछले 24 घंटे में 14,391 कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
उत्तरप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 29,754 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सर्वाधिक लखनऊ 5014, प्रयागराज 2175, कानपुर नगर 1740, वाराणसी 1637 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और वहीं पिछले 24 घंटे में 14,391 एवं अब तक 6,75,702 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
संक्रमण को पूरी तरीके से रोकने के लिए प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,15,435 क्षेत्रों में 5,48,784 टीम दिवस के माध्यम से 3,27,53,150 घरों की 15,84,52,218 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। इसी के साथ अभी तक 92,44,878 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। पहली डोज लेने वालों में से 16,89,688 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 1,09,34,566 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है गई हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग अगर चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो वे हेल्प लाइन नंबर 18001805146 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और घर से निकलने के पहले मास के जरूर लगाए। (भाषा)