• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका के बाद कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा ब्राजील
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (09:04 IST)

अमेरिका के बाद कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा ब्राजील

Corona virus | अमेरिका के बाद कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा ब्राजील
ब्रासीलिया। ब्राजील वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पहुंच गया है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85,663 नए मामले दर्ज किए गए और इससे साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,13,63,389 हो गई, वहीं देश में इस महामारी से अब तक 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर है, जहां अब तक 2.93 करोड़ लोग इसकी चपेट में आए हैं, वहीं तीसरे नंबर पर भारत में इससे 1,13,63,389 प्रभावित हुए हैं। (भाषा)
Corona
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में भी सोमवार तक लॉकडाउन, मराठवाड़ा में 1,641 नए मामले