मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (12:39 IST)

पाकिस्तान में सामने आए 1425 नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

पाकिस्तान में सामने आए 1425 नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार | corona virus
मुख्य बिंदु
  • पाकिस्तान में सामने आए 1425 नए कोरोना मामले
  • संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
  • मृतक संख्या बढ़कर 22939 हुई
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,425 नए मामले सामने आने के देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार चली गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,00,034 हो गए हैं, वहीं 1 दिन में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,939 हो गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले अब 10,00,034 और मृतक संख्या 22,939 है।

 
अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 25,215 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.56 प्रतिशत है। 1 दिन पहले नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.31 प्रतिशत थी। पाकिस्तान इस समय वैश्विक महामारी की चौथी लहर का सामना कर रहा है जिसका कहर इस माह की शुरुआत में शुरू हुआ था।(भाषा)