मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Defending Champion peddler Manika Batras meek surrender stuns fans
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2022 (13:56 IST)

Commonwealth Games की गत विजेता मनिका बत्रा को एकल क्वार्टर में मिली करारी हार

Commonwealth Games की गत विजेता मनिका बत्रा को एकल क्वार्टर में मिली करारी हार - Defending Champion peddler Manika Batras meek surrender stuns fans
बर्मिंघम: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में शुक्रवार को यहां हार के साथ अभियान खत्म हो गया।

मनिका को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जियान जेंग ने सीधे गेमों में 12-10, 11-9, 11-4, 11-7 से हराया।इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी।

मनिका और जी साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां हार का सामना करना पड़ा।पदक की दावेदार भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जावेन चोंग और करेन लिन की जोड़ी से 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 से शिकस्त मिली।

श्रीजा अकुला ने दिखाया दम

गोल्ड कोस्ट में सोना जीतने वाली मनिका जहां उम्मीदों के दबाव को झेलने में नाकाम रहीं वहीं 24 साल की युवा खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने महिला एकल, मिश्रित युगल और महिला युगल के अंतिम चार में जगह पक्की कर ली।

अकुला ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की मो झांग को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 9-11, 11-4, 6-11, 9-11, 11-5, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की।

दिन के अपने शुरुआती मुकाबले में अकुला को वेल्स की चार्लोट कैरी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुश्किल मुकाबले में 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से जीत दर्ज की ।

उनकी और दिग्गज शरत कमल की मिश्रित जोड़ी क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में सफल रही। उन्होंने लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की स्थानीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

इस जोड़ी ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया के लियोन ची फेंग और हो यिंग को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रगान पर सोना जीतने वाली साक्षी के छलक गए आंसू, Video हुआ वायरल