वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म 2.0 की कहानी
निर्माता : ए. सुभासकरन, राजू महालिंगम
निर्देशक : एस. शंकर
संगीत : ए.आर. रहमान
कलाकार : रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन
रिलीज डेट : 29 नवंबर 2018
2.0 के पहले भाग 'रोबोट' के अंत में दिखाया गया था कि सरकार ने वासीगरन (रजनीकांत) को आदेश दिया कि वे चिट्टी की ताकत खत्म कर दे जिसने चेन्नई में सना (ऐश्वर्या राय बच्चन) के लिए तहलका मचा दिया था। चिट्टी को एक म्युजियम में रख दिया जाता है।
कुछ सालों बाद एक रहस्मयी और शक्तिशाली सुपरविलेन (अक्षय कुमार) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उसका एक ऐसा नुकसान होता है कि वह पूरी दुनिया से बदला लेने पर उतारू हो जाता है।
इस सुपरविलेन की ताकत मोबाइल के जरिये चलती है और वह इनके जरिये तबाही मचाना चाहता है। ऐसे समय फिर चिट्टी की याद आती है जो इस सुपरविलेन से लड़ सके, लेकिन यह लड़ाई आसान नहीं है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से आज के दौर में इंसान मोबाइल का गुलाम बन गया है।
543 करोड़ रुपये की यह फिल्म मूल रूप से तमिल में बनाई गई है। इसे 14 भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा और यह भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है।