पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन का निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी किया था काम
Talat Hussain passes away: पाकिस्तान के दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तलत हुसैन कुछ दिनों से कराची के निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने 83 साल की उम्र में रविवार को अंतिम सांस ली। आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान (एसीपी) के अध्यक्ष अहमद शाह ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की है।
अहमद शाह ने तलत हुसैन के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, सदियों के बाद तलत हुसैन जैसा अभिनेता पैदा होता है।
Saddened to learn about the passing of legendary actor Talat Hussain Sahib…
He was one of the finest actors to grace the screen. His aura & screen presence was epic!! His incredible dialogue delivery was exceptional… He knew how to use his voice brilliantly. The subtlety in his… pic.twitter.com/mZv3lKi1wC
तलत हुसैन के निधन से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, पाकिस्तानी टेलीविजन, थिएटर, फिल्म और रेडियो के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
तलत हुसैन का भारत से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म 1940 में दिल्ली में हुआ था। विभाजन के बाद तलत का परिवार कराची चला गया था। लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामैटिक आर्ट में पढ़ाई करने वाले तलत हुसैन ने अपना करियर 1960 में शुरू किया था। वह रेडियो, टीवी, थिएटर, सिनेमा और क्रिकेट जैसे फील्ड में नाम कमा चुके हैं।
तलत हुसैन को टीवी सीरियल 'बंदिश' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। तलत हुसैन बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे। वह 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'सौतन की बेटी' में जीतेंद्र और रेखा के साथ नजर आए थे।