Cannes में इतिहास रचने पर पायल कपाड़िया और अनसूया सेनगुप्ता को मिल रही बधाई, पीएम मोदी बोले- देश को आप पर गर्व
Cannes Film Festival 2024: 77वां कान फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए बहुत खास रहा है। भारत की दो बेटियों ने इस बार कान में इतिहास रचा है। एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता को जहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया।
पायल और अनसूया को दुनियभार से बधाई मिल रही हैं। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को बधाई दी है।
India is proud of Payal Kapadia for her historic feat of winning the Grand Prix at the 77th Cannes Film Festival for her work All We Imagine as Light. An alumnus of FTII, her remarkable talent continues to shine on the global stage, giving a glimpse of the rich creativity in… pic.twitter.com/aMJbsbmNoE
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पायल कपाड़िया और उनकी टीम को बधाई देते हुए लिखा, भारत को पायल कपाड़िया पर उनके काम 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है।
Indian stars shining bright at the 77th Cannes Film Festival!
Congratulations to Payal Kapadia and the entire team of 'All We Imagine As Light' for clinching the prestigious Grand Prix award.
Kudos to Anasuya Sengupta for winning the Best Actress award under the Un Certain… pic.twitter.com/5lRPgdeezI
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 77वें कान फिल्म महोत्सव में भारत के सितारे चमक रहे हैं। पायल कपाड़िया और 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की पूरी टीम को प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए बधाई। 'द शेमलेस' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के लिए अनसूया सेनगुप्ता को बधाई।
बता दें कि पायल कपाड़िया ने कान फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल करके इतिहास रखा है। वह अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए 'ग्रैंड प्रिक्स' पुरुस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनी हैं।
वहीं फिल्म द शेमलेस के लीड स्टार्स में से एक अनसूया सेनगुप्ता ने 2024 कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा। अनुसूया सेनगुप्ता इस कैटेगरी का टॉप अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कलाकार हैं।