जंग के बीच 'नातू नातू' गाने पर यूक्रेनी सैनिकों ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
ukrainian army soldiers dance : एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने दुनियाभर में तहलका मचाया है। वहीं इस फिल्म के गाने 'नातू नातू' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश को गर्व महसूस कराया था। 'नातू नातू' गाने को जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है। इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर की गई थी।
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूक्रेन के सैनिक 'नातू नातू' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सैनिक धमाकेदार अंदाज में 'नातू नातू' पर डांस करते दिख रहे हैं। राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा किए स्टेप्स को यूक्रेनी सैनिक दोहराने की कोशिश कर रहे है।
A parody of the song 'Natu Natu' from Rajamouli's movie 'RRR' by Ukrainian military officials is going viral on social media.
They changed the lyrics to Ukrainian language and created the lyrics and scenes in this video against the Russian army. pic.twitter.com/YTB4hYeBL1
बता दें कि 'नातू नातू' गाने को 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास के सामने फिल्माया गया था। जब इस गाने की शूटिंग की गई थी तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू नहीं हुआ था।
इस गाने के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान राम चरण ने बताया था कि रूस के हमले से 3 महीने पहले हमने इसे फिल्माया था और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया था। यूक्रेन जाना मेरी लिस्ट में कभी नहीं था और गाने के लिए धन्यवाद, यह उनमें से एक था।
तेलुगु गीत 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने आवाज दी है। गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। इस गाने को मूल रूप से तेलुगु भाषा में कंपोज किया गया था, बाद में इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में डब किया गया था।