पूर्व ड्राइवर का दावा, सुसाइड नहीं कर सकते थे सुशांत सिंह राजपूत, लगता था मौत से डर
सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी हर दिन उलझती जा रही है। उनकी मौत एक बड़ा रहस्य बन गई है। एक्टर के पिता केके सिंह ने जबसे बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, कई नए खुलासे हो चुके हैं। सुशांत के कई दोस्त और उनके साथ काम करने वाले मीडिया में आकर कई अहम बातें बता चुके हैं।
अब सुशांत सिंह के ड्राइवर रह चुके अनिल ने कई हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत के ड्राइवर ने बताया कि वह उनके साथ रोजाना 15-16 घंटे बिताते थे। उन्होंने बताया कि वह सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और उनको किसी चीज की जरूरत होती थी तो लाकर देते थे।
अनिल ने बताया कि 2018 में उन्होंने सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था। उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें और बाकी लोगों को अचानक नौकरी से क्यों निकाल दिया गया। वहीं सुशांत की सुसाइड के सवाल पर भी अनिल ने यकीन न होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वह चांद के सपने देखते थो तो यह बात हजम होने वाली नहीं है। अनिल ने यह भी बताया कि सुशांत आत्महत्या क्यों नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि 'मुझे याद है एक बार लेट हो गए और मैं उनका इंतजार कर रहा था। मुझे कार में नींद आ गई। उन्होंने आकर पूछा कि क्या मैं सो रहा था। जब मैंने बताया, नहीं तो वह बोले नहीं तुम ड्राइव मत करना। सुशांत अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे और अनिल दूसरी गाड़ी से।' अनिल बताते हैं कि जिस इंसान को मौत से इतना डर लगता हो तो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।