कोरोना वायरस की वजह से 'स्टार्स वॉर्स' एक्टर एंड्रयू जैक का निधन
कोरोना वायरस के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संक्रमण ने कई हॉलीवुड स्टार्स की जान ले ली हैं। कोरोना वायरस की वजह से ‘स्टार वॉर्स’ एक्टर एंड्रयू जैक की भी मौत हो गई है। वह 76 वर्ष के थे।
एंड्रयू जैक के एजेंट जिल मैकलॉ ने बताया कि उनका निधन इंग्लैंड के चेर्टसी के एक अस्पताल में मंगलवार को हुआ। उनकी पत्नी गैब्रियल रोगर ने बताया कि दो दिन पहले ही एंड्रयू कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
2 दिन पहले ही एंड्रयू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थीं जिसके बाद अब उनके निधन की जानकारी सामने आई हैं। ‘स्टार वार्स' में मेजर इमेट का किरदार निभाने वाले एंड्रयू की मौत ने उनके परिवार और प्रशंसकों के दिलों को झकझोर दिया है।
We lost a man today. Andrew Jack was diagnosed with Coronavirus 2 days ago. He was in no pain, and he slipped away peacefully knowing that his family were all 'with' him.
मैकलॉ ने बताया कि, वो टेम्स के सबसे पुरानी हाउसबोट में रहे थे। वो इस उम्र में किसी पर निर्भर नहीं थे और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे। वो डायलेक्ट कोच भी रह चुके हैं।
एंड्रयू के अलावा भी कई चर्चित हस्तियों की जान कोरोना वायरस ने ली। हाल ही में कोरोना से जापान के दिग्गज कॉमेडियेन केन शिमुरा की मौत हुई थी। वह 70 साल के थे। ग्रैमी और सीएमए अवार्ड का सम्मान पाने वाले मशहूर अमेरिकी गायक जोई डिफी की मौत भी कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।