• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sony SAB actors share memories of their first salary
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (16:40 IST)

सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च

Sony SAB actors share memories of their first salary - Sony SAB actors share memories of their first salary
सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली तनख्वाह से जुड़ी यादें साझा की और बताया कि उन्होंने उसे कैसे खर्च किया। 'बादल पे पांव है' में रजत खन्ना का किरदार निभाने वाले आकाश आहूजा ने कहा, मेरा फर्स्ट पे-चेक 2011 में च्यूइंग गम ब्रांड के लिए किए गए एक विज्ञापन से आया था। 
 
आकाश आहूजा ने कहा, मुझे 5,000 रुपए मिले थे और यह एक बड़ी उपलब्धि की तरह लगा था। बिना कुछ सोचे-समझे मैंने इसे अपने माता-पिता को दे दिया और वे बहुत खुश हुए। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा, न केवल पैसों के लिए, बल्कि अपने खुद के पैसे कमाने के पहले अवसर के लिए भी।
 
'बादल पे पांव है' में बिशन खन्ना का किरदार निभाने वाले सूरज थापर ने कहा, मेरा पहला पे-चेक स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के ठीक बाद आया, जब मैंने 1984-1985 के आसपास एक अमेरिकी फास्ट-फूड प्लेस पर काम करना शुरू किया। मेरी भूमिका पेस्ट्री काउंटर पर एक ट्रेनी सुपरवाइजर के रूप में थी, जिसका वेतन 500 रुपए था।
 
उन्होंने कहा, समय के साथ मुझे पदोन्नति मिली और अंततः मैं मुंबई में उनकी शाखा में सहायक प्रबंधक बन गया। लेकिन 500 रुपए का वह पहला वेतन विशेष था। मैंने इसे अपनी माँ को दिया, जो बहुत गर्वित थीं। उन्होंने उस दिन जश्न मनाने के लिए हलवा बनाया और हम सभी ने मिलकर इसका आनंद लिया।
 
'बादल पे पांव है' में माहिर ढिल्लों का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा ने कहा, अपने पहले एक्टिंग पे-चेक से मैंने अपनी मां को उनके पसंदीदा रंग की साड़ी देकर सरप्राइज देने का फैसला किया। वह बहुत भावुक और गर्वित थीं, यह एक खूबसूरत पल था। लेकिन वह थोड़ी परेशान भी थीं, क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं इसके बजाय अपने लिए कुछ खरीदूं।
 
पुष्पा इम्पॉसिबल में बापोद्रा का किरदार निभाने वाले जयेश भारभया ने कहा, जब मुझे एक्टिंग से पहला पे-चेक मिला, तो मैं बहुत खुश था! जब मैं बड़ा हो रहा था तब बचपन में हमारे घर में टीवी नहीं था, इसलिए शो देखना या स्क्रीन पर आने का सपना देखना दूर की बात लगती थी। उस पहले पे-चेक से मैं अपने जीवन में कुछ सार्थक वस्तु खरीदना चाहता था, इसलिए मैंने लोन पर टीवी खरीदने का फैसला किया। 
 
उन्होंने कहा, घर पर इसे लगाना अविश्वसनीय रूप से संतुष्टिदायक था - न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण। साथ में शो देखना और यह जानना कि इस टीवी को पाने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है, उन यादों में से एक है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखिए एक्ट्रेस का किलर लुक