एक कदम और आगे आए सोनू सूद, घर लौटते वक्त घायल और मारे गए 400 प्रवासी मजदूरों के परिवार की करेंगे मदद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एक्टर के इस कदम की सभी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। अब इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए सोनू सूद ने उन 400 प्रवासी मजदूरों के परिवार की मदद करने का जिम्मा लिया है, जो घर वापस आने के दौरान अपने प्रियजनों को खो चुके हैं या फिर घायल हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने अपनी टीम और नीती गोयल के साथ मिलकर ‘घर भेजो’ अभियान चलाया है। इस कैंपेन के तहत वह उन परिवारवालों की मदद करेंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को घर वापिसी के दौरान खो चुके हैं या यात्रा में घायल हो गए थे।
सोनू सूद और उनकी टीम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों के संपर्क में है और मृतक और घायल मजदूरों की बैंक की जानकारी मांगी है, जिससे कि डायरेक्ट उनके अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि को ट्रांसफर किया जा सके।
हाल ही में सोनू सूद ने इस पहल के बारे में बात करते हुए बताया, “मैंने मृतक या घायल प्रवासियों के परिवारों को सुरक्षित भविष्य के लिए मदद करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि उनका समर्थन करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।”