चाइनीज सेना को सीमा से वापस घर भेजने के लिए तैयार हुए सोनू सूद, बोले- डिटेल्स भेजो
कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद से जो भी मदद की गुहार लगा रहा है वह उनकी मदद कर रहे हैं, और उन्हें अपने घरों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ बसों से बल्कि ट्रेन और फ्लाइट से भी लोगों को उनके घर पहुंचाया है।
अब सोनू सूद देश के प्रवासी मजूदरों को उनके घर भेजने के बाद भारत-चीन सीमा पर मौजूद चीनी सेना को उनके घर वापिस भेजने के लिए तैयार हो गए हैं। दरअसल, जब एक शख्स ने एक्टर से भारत की सीमा पर मौजूद चाइनीज सेना को वापस भेजने की गुहार लगाई, तो एक्टर ने भी इसका बखूबी जवाब दिया।
एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा आइडिया, सोनू सूद को लद्दाख भेज दो, चाइनीजों को उनके घर वापस सुरक्षित भेजने के लिए।' शख्स के इस ट्वीट पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'चाइनीज लोगों की डिटेल्स भेजो।'
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसपर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स को सोनू सूद का ये अंदाज काफी पसंद आया।
बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे है। वह सोशल मीडिया पर के जरिए मदद की गुहार लगा रहे लोगों की आगे बढ़कर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। यहीं नहीं सोनू सूद सभी के मैसेज का जवाब भी दे रहे हैं।